क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का सबसे बड़ा शो रविवार से शुरू हो जाएगा। टीमें तैयार हैं, प्रशंसक भी तैयार हैं, बस, सवेरा होने का इंतजार है। तीन सप्ताह से ज्यादा समय तक क्रिकेट का तेज बुखार हावी होने जा रहा है। टी-20 विश्व कप के इस आठवें संस्करण ने खेल के कई रोमांचक क्षण न सिर्फ देखे हैं, बल्कि इन्हें समेटे हुए क्रिकेट प्रेमियों के सम्मुख पेश होने जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खेले गए पहले विश्व कप के बाद पूरी दुनिया पर टी-20 क्रिकेट का जादू छा गया। इसके साथ ही शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग और फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बाढ़ सी आ गई। लगभग चार घंटे, 40 ओवर तक जैसे सबकुछ थम जाता है। आईपीएल का रोमांच पूरी दुनिया पर छाया है। इसके अलावा बीबीएल, पीएसएल, सीपीएल, बीपीएल, हंड्रेड जैसी फ्रेंचाइजी लीग ने खासा प्रशंसक बटोरे हैं। अब दो और नई लीग दक्षिण अफ्रीका और दुबई मे शुरू होने जा रही है। हालांकि विश्व कप का रोमांच इन सभी लीगों से बड़ा होने वाला है।
इस विश्व कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2007 में खेले गए पहले विश्व कप में भी मैदान पर उतरे थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन और सीन विलियम्स ऐसे भाग्यशाली खिलाड़ी हैं। टी-20 विश्व कप की मेजबानी अबतक दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (दो बार) और श्रीलंका कर चुके हैं।
इस विश्व कप के सफर की शुरुआत 16 अक्तूबर को विक्टोरिया प्रांत के गीलॉंग से होकर 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले फाइनल पर खत्म होगी। इनके अलावा विश्व कप के मैच होबार्ट, सिडनी, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में खेले जाएंगे।
मुख्य स्पर्धा सुपर 12 के रूप में 22 अक्तूबर से शुरू होगी। इस दिन गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपजेता न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में मुकाबला होगा। 23 अक्तूबर को सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत और पाकिसतान के बीच खेला जायेगा। फिलहाल सुपर 12 के दो ग्रुपों में चार-चार टीमें हैं। ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान तथा ग्रुप दो में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। दो-दो अन्य टीमें पहले दौर से तय होंगी।
पहले दौर के मुकाबले 16 से 21 अक्तूबर तक होंगे। इसमें ग्रुप ए में नीदरलैंड, श्रीलंका, यूएई, और नामीबिया तथा ग्रुप बी में आयरलैंड, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं। इन ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर 12 में जाएंगी।