पर्थ। टी-20 विश्व कप के ग्रुप एक के सुपर 12 मुकाबले में मेजबान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से पराजित कर दिया। श्रीलंका की हार का विलेन उसके स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ही बने, जिन्होंने अपने तीन ओवरों में 52 रन लुटा दिये और विकेटहीन रहे। हालांकि दो अन्य स्पिनरों धनंदय डीसिल्वा और महीश तीक्ष्णा ने अपेक्षाकृत बेहतर गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई आक्रमण की धज्जी उड़ा दी। श्रीलंका के 157 रन के स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने 21 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर पार कर लिया। स्टोइनिस 18 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए।
इस जीत से ऑस्ट्रेलिया तालिका में छठे से चौथे स्थान पर आ गया है। उसका नेट रन रेट अब भी -1.555 है। हालांकि अगले मैचों में उम्मीद की जाती है कि वह तालिका में दूसरे-तीसरे स्थान पर आ जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत ठीक नहीं रही। डेविड वार्नर 10 गेंदें खेलकर 11 रन बना सके। उनका विकेट 26 के स्कोर पर पांचवें ओवर में गिरा। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रन गति बढ़ाई। खासकर जब स्पिनर आक्रमण पर लगे। 10वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए। इस बीच मिशेल मार्श का विकेट भी गिरा, जिन्होंने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। ये दोनों विकेट स्पिनरों को ही मिले। श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा खासा पिटे। उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में 34 रन लुटा दिए। श्रीलंकाई पेसरों की गेंदें खतरनाक जरूर थीं, लेकिन वे काफी अनियंत्रित भी रहे।
12वें ओवर में लाहिरु कुमारा की गेंदें खतरनाक तरीके से उठ रही थीं। इस ओवर की तीसरी गेंद बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की ठुड्डी पर लगी, जिसके चलते उन्हें मैदान पर उपचार देना पड़ा। इस ओवर में सिर्फ दो रन बने। कप्तान फिंच काफी दबाव में थे। 13वें ओवर की शुरुआत के समय उन्होंने 34 गेंदों पर 23 रन बनाए थे। चमिका के इस ओवर की पहली गेंद को उन्होंने उछाल कर खेला, लेकिन अतिरिक्त खिलाड़ी बंडारा तीन प्रयास में भी कैच नहीं पकड़ सके, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट में सीमा रेखा पर मैक्सवेल का बेहतरीन कैच पकड़ लिया। मैक्सवेल ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए। यह टूर्नामेंट के बेहतरीन कैचों में एक था।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक महज 17 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से पूरे किये। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
इसके पहले तेज और उछाल लेती पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मंगलवार को श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 157 रन बना लिए। अंतिम 15 गेंदों पर 37 रन बने, जिससे श्रीलंका 150 के पार पहुंच गया।
गत विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका से बल्लेबाजी कराई। श्रीलंका का पहला विकेट सिर्फ छह रन पर गिर गया था। इसके बाद पाथुम निसंका और धनंजय डीसिल्वा ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, लेकिन ये रन काफी धीमी गति से 59 गेंदों पर बने। तेज और उठती गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किल हो रही थी। 75 रन के स्कोर पर डीसिल्वा को आगर ने वार्नर के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 23 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके थे। सलामी बल्लेबाज निसंका 97 के स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 45 गेंदों पर 40 रन बनाए।
चरित असलंका और चमिका करुणारत्ने ने अंतिम ओवरों में कुछ तेज बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 159 तक पहुंचाया। असलंका 25 गेंदों पर 38 और करुणारत्ने सात गेंदों पर 14 रन बनाकर अविजित रहे। श्रीलंका को 23 रन अतिरिक्त के रूप में मिले।