मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट काफी रोमांचक होगा। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में मैने विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा है। उसके आधार पर कह सकता हूं कि मैदान पर खेल देख रहे दर्शकों और टीवी पर इसे देखने वाले गेंद और बल्ले के बीच रोचक जंग देखेंगे।
द आईसीसी रिव्यू में संजना गणेशन के साथ बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि मैं पिछले दिनों के अनुभव के आधार पर उन दो टीमों का चयन कर सकता हूं, जिनके फाइनल में पहुंचने की प्रबल संभावना है और यह भी इनमें से कौन सी टीम चैंपियन हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो बार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्वकप जिता चुके पोंटिंग मानते हैं कि विश्वकप में भाग ले रही सभी टीमों के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैंं और टीम को मैच जिताने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जीतने के लिए कुछ भाग्य भी जरूरी होता है।
पोंटिंग ने कहा कि मेरा अनुमान है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस बार टी-20 विश्वकप का फाइनल खेलेंगी और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन होगा। पोंटिंग के मुताबिक गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलेगा और यही सबसे बड़ी वजह उसकी खिताबी जीत के पीछे होगी।