पर्थ। पाकिस्तान ने रविवार को नीदरलैंड को छह विकेट से हराकर टी-20 विश्व सुपर 12 में ग्रुप दो की अंकतालिका में अपना खाता खोल लिया। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 91 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 37 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए, जबकि शादाब खान ने तीन विकेट लिए। पाकिस्तान के तीन मैचों में दो अंक हो गए हैं। वह अब भी पांचवें स्थान पर ही है। वैसे उसके नेट रन रेट में थोड़ा सुधार हुआ है।
पाकिस्तान के लिए लक्ष्य काफी आसान था। हालांकि कप्तान बाबर आजम एक बार फिर असफल रहे और महज चार रन बनाकर रनआउट हो गए। हैदर अली की जगह टीम में शामिल किए गए फखर जमान भी कुछ खास नहीं कर सके और 19 रन बनाकर आउट हो गए। रिजवान अर्धशतक पूरा करने से पहले मीकरेन की गेंद पर विकेटकीपर एडवर्ड्स को कैच दे बैठे। उन्होंने पांच चौकों की मदद से 49 रन बनाए। यह विकेट 83 रन पर गिरा। एक रन शेष रहते शान मसूद भी आउट हो गए। ग्लोवर की गेंदपर मीकरेन ने थर्डमैन पर उनका कैच लपका। आखिरकार शादाब खान ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी।
पावर प्ले में नीदरलैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रह गए। इस दौरान उनके एक विकेट पर सिर्फ 19 रन बने। छठे ओवर में मोहम्मद रऊफ की बाउंसर पर ओपनर डी लीड चेहरे पर चोट खा बैठे और उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा। पावर प्ले में बने दबाव का खामियाजा नीदरलैंड को सातवें औवर की पहली गेंद पर उठाना पड़ा। लेग स्पिनर शादाब की गेंद को पुल करने गए टॉम कूपर मिडविकेट पर वसीम के हाथों कैच हो गए। नीदरलैंड का तीसरा विकेट 26 रन पर गिरा।
कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कोलिन एकरमैन के साथ चौथे विकेट के लिए 35 उपयोगी रन जोड़े, लेकिन रन गति नहीं बढ़ा सके। एकरमैन 61 के स्कोर पर 27 रन बनाकर आउट हुए। लीड के चोटिल होने के चलते नीदरलैंड ने रोल्फ वान डर मर्वे को कन्कशन खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए उतारा। एडवर्ड्स भी 69 के स्कोर पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। 73 के स्कोर पर मर्वे को रऊफ ने बोल्ड कर दिया। वह पांच रन ही बना सके। पाकिस्तानी गेंदबाजों की 63 गेंदों पर नीदरलैंड के बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके। 20वां ओवर पूरा होने पर नीदरलैंड का स्कोर नौ विकेट पर 91 रन था।