सिडनी। टी-20 विश्व कप में सुपर 12 के महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने यॉर्कर और स्लो बाउंसर गेंदों के जरिए दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य से काफी पहले रोक दिया। बारिश के चलते डकवर्थ लुइस नियम के तहत खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 33 रन से जीत दर्ज की। इस जीत से पाकिस्तान को दो अंक मिले और वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश के ऊपर तीसरे स्थान पर आ गया है।
बारिश के बाद 30 गेंदों में 73 रन का लक्ष्य काफी मुश्किल था। पहली छह गेंदों पर 14 रन बने। दूसरे ओवर में शाहीन ने क्लासेन को वसीम के हाथों कैच कराया। इस ओवर में 12 रन भी बने। अब 18 गेंदों पर 47 रन की जरूरत थी। 12वें ओवर में वेन पार्नेल को वसीम ने पगबाधा कर दिया। इस ओवर में सिर्फ चार रन बने। 12 गेंदें बचीं और 43 रन। 13वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स भी पैवेलियन लौट गए। अब मैच प्रोटेस की पकड़ से बाहर हो चुका था। अंतिम ओवर में 40 रन की जरूरत थी। तीन विकेट शेष थे। इस ओवर में छह रन बने और दो विकेट गिरे। पाकिस्तान 33 रन से जीत गया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रीली रूसो को शाहीन अफरीदी ने अपने पहले दो ओवरों में आउट कर दिया। डिकॉक खाता भी नहीं खोल सके। टूर्नामेंट में पहली बार कप्तान तेंदा बावुमा का बल्ला चला और उन्होंने सातवें ओवर में रऊफ की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 50 रन के पार करा दिया। आठवें ओवर में शादाब खान ने पहली ही गेंद पर बावुमा को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच करा दिया। बावुमा ने 19 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। इसी ओवर में शादाब में मार्करम को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को गहरे दबाव में ला दिया।
नवां ओवर पूरा होने के बाद बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 69 रन था और डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक प्रोटेस लक्ष्य से 16 रन पीछे थे। बारिश के बाद मैच शुरू होने पर इसे 14 ओवर का कर दिया गया। डकवर्ध लुइस नियम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 30 गेंदों पर 73 रन बनाने का लक्ष्य मिला। उसे हर ओवर में लगभग 15 रन बनाने थे।
इसके पहले शादाब खान के तूफानी अर्धशतक और इफ्तिखार अहमद की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 185 रन बना लिए। शादाब ने 52 और इफ्तिखार ने 51 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिच नोकिए ने 41 रन देकर चार विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका की फील्डिंग काफी खराब रही। कुछ आसान कैच गिराए गए और अतिरिक्त रन भी दिए। मोहम्मद रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान ने रन गति बढ़ाने के लिए मोहम्मद हारिस को तीसरे नंबर पर भेजा। हारिस ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 28 रन बनाए। फॉर्म में चल रहे शान मसूद को सातवें ओवर में नोकिए ने कप्तान तेंबा बावुमा के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को गहरे दबाव में ला दिया। मसूद दो रन ही बना सके। पाकिस्तान के पांच विकेट 13 ओवर में 96 के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने तेज बल्लेबाजी की। खासकर शादाब ने अपना अर्धशतक महज 20 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से पूरा किया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अंतिम सात ओवरों में 90 रन जोड़े।