सिडनी। पाकिस्तान ने एक बार फिर बड़े मैच में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ते हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को यहां खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के 152 रन के स्कोर को पाकिस्तान ने पांच गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर पार कर लिया। पाकिस्तान की जीत का बड़ा आधार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी रही। इन दोनों ने 105 रन जोड़े। हालांकि ये दोनों बल्लेबाज अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के धुरंधर गेंदबाज शुरुआत से ही काफी बौने दिखे। पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने इनपर मनचाहे स्ट्रोक लगाए। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में कोई रणनीति नहीं दिखी। पाकिस्तान के 50 रन छठे ओवर की चौथी गेंद पर पूरे हो गए। पावर प्ले के छह ओवर पूरे होने पर पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 55 रन था।
बाबर आजम ने अपना अर्धशतक 38गेंदों पर सात चौकों की मदद से पूरा किया। पाकिस्तान के 100 रन 12वें ओवर में पूरे हुए। आखिरकार ट्रेंट बोल्ट ने इस पाकिस्तानी साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने बाबर आजम को लांग ऑन पर मिशेल के हाथों कैच कराया। हालांकि पाकिस्तान सुरक्षित स्थिति में पहुंच चुका था। रिजवान ने अपना पचासा 36 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से पूरा किया। बोल्ट ने जीत से 21 रन पहले रिजवान को भी डीप कवर पर फिलिप के हाथों कैच करा दिया। हालांकि अंपायर को यह गेंद कमर के ऊपर होने का अंदेशा था, लेकिन तीसरे अंपायर ने इसे सही गेंद करार दिया। रिजवान ने 43 गेंद पर पांच चौकों के साथ 57 रन बनाए। जीत से दो रन पहले मोहम्मद हारिस को सैंटनर ने एलेन के हाथों कैच करा दिया। हारिस ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आठवें ओवर में 49 रन तक तीन बल्लेबाज आउट हो चुके थे। इनमें फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स भी शामिल रहे। कॉन्वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और तीन चौकों की मदद से 21 रन बना चुके थे। छठे ओवर की अंतिम गेंद पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फिलिप्स को मोहम्मद नवाज ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया।
विलियम्सन ने इसके बाद जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। 10 ओवर तक न्यूजीलैंड के तीन विकेट पर 59 रन बने थे। अगले पांच ओवरों में इन दोनों ने 47 रन जोड़ लिए। बड़े स्ट्रोक लगाने के साथ ही इन दोनों ने एक-दो रनों पर भरोसा किया। 15वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 106 रन पहुंच गया था।
117 के स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी ने विलियम्सन को बोल्ड कर बड़े स्कोर की न्यूजीलैंड की राह में कांटे बिछा दिए। विलियम्सन ने 42 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। विलियम्सन इस गेंद को विकेट के पीछे स्कूप करना चाहते थे, लेकिन यह धीमी ऑफ कटर गेंद थी और विलियम्सन इसपर पूरी तरह चूक गए। मिशेल ने 19वें ओवर में हारिस रऊफ की अंतिम गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 32 गेंदें खेलीं और तीन चौके और एक छक्का लगाया। मिशेल 53 रन बनाकर अविजित रहे। जेम्स नीशाम ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से अविजित 16 रन बनाए।