सिडनी। टी-20 विश्व कप ग्रुप एक के सुपर 12 मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर ग्लेन फिलिप्स के बेहरीन शतक की मदद से बड़ी जीत दर्ज की। इससे न्यूजीलैंड के तीन मैचों में पांच अक हो गए हैं। इस ग्रुप की सभी टीमें तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक मैच जीतना ही काफी होगा। एक जीत से न्यूजीलैंड के सात अंक हो जाएंगे। उसका नेट रन रेट काफी अच्छा (3.850) है। इस मोर्चे पर वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों पर भारी पड़ेगा।

अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों अपने शेष दोनों मैच जीत लेते हैं तो उनके सात-सात अंक होंगे। ऐसी स्थिति में नेट रन रेट से सेमीफाइनल में जाने वाली टीम का फैसला होगा। ग्रुप एक में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड का नेट रन रेट 0.239 है। उस हाल में दो मैच जीतने पर उसका नेट रन रेट और बेहतर हो जाएगा और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी बलवती हो जाएगी, लेकिन एक मैच में हार उसे बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तालिका में आयरलैंड के बाद चौथे स्थान पर है। तीन अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सिरदर्द उसका नेट रन रेट (-1.555) है। ऑस्ट्रेलिया को न केवल दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट इंग्लैंड के मुकाबले बेहतर करना होगा। इंग्लैंड को अपना अगला मैच दो नवंबर को न्यूजीलैंड से खेलना है और उस दिन तय हो जाएगा कि इन दोनों में कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने हर क्षेत्र में परास्त किया
शनिवार को सिडनी में शुरुआती झटके खाने के बाद फिलिप्स के बेहतरीन शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 167 रन बनाए। फिलिप्स ने 68 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के की मदद से 104 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा दूसरा बड़ा स्कोर डेरिल मिशेल (22) का रहा। इसके जवाब में श्रीलंका के छह ओवरों में पांच विकेट पर 24 रन बने थे। हालांकि भानुका राजपक्षे के तीन चौके और दो छक्के की मदद से बनाए 34 और कप्तान दासुन शनाका के चार चौके और एक छक्के की मदद से बनाए 35 रन के बूते श्रीलंका 102 रन तक पहुंच सका। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 13 रन पर चार और मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट चटकाए।