एडिलेड। नीदरलैंड ने टी-20 विश्व कप में चार मैचों में पहली जीत दर्ज करते हुए जिम्बाब्वे की राह में कांटे बो दिए। सुपर 12 में ग्रुप दो के इस मुकाबले में जिम्बाब्वे अगर जीत दर्ज करता तो पांच अंकों के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बन जाता। अब जिम्बाब्वे को यह दावेदारी बचाए रखने के लिए अपने अंतिम मैच में छह नवंबर को भारत को हराना होगा। साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करना होगा। जिम्बाब्वे के 117 रन के स्कोर को नीदरलैंड ने पांच विकेट खोकर 12 गेंद पहले पार कर लिया।
नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी रही और विकेट गिरने के बावजूद उसके बल्लेबाज खासकर मैक्स ओ डॉड टीम को जीत की ओर ले जाते रहे। ओडॉड ने अर्धशतक जमाने के साथ ही टॉम कूपर के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 बहुमूल्य रनों की साझेदारी की। कूपर 90 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। ओडॉड ने आठ चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे के रिचर्ड एनगरावा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इसके पहले नीदरलैंड की कसी गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे ने विकेट खोकर 117 रन बनाए। ग्रुप दो के इस सुपर 12 मैच में सिकंदर रजा और सीन विलियम्स को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। नीदरलैंड की ओर से पॉल वॉन मीकरेन ने तीन ओर बास डी लीड ने दो विकेट हासिल किये।
पावर प्ले के छह ओवरों तक जिम्बाब्वे तीन विकेट पर महज 20 रन बना सका था। ब्रैंडल ग्लोवर ने इनमें से दो विकेट हासिल किए। हालांकि अगले तीन ओवरों में 10 रन प्रति ओवर की गति से स्कोर हुआ और नवें ओवर में जिम्बाब्वे के 50 रन पूरे हुए। इस दौरान सीन विलियम्स और सिकंदर राजा ने बेहतरीन स्ट्रोक खेले। ये दोनों टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाते दिख रहे थे, तभी 68 के स्कोर पर विलियम्स को मीकरेन ने डीप मिडविकेट पर ओडॉड के हाथों कैच करा दिया। विलियम्स औऱ सिकंदर के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रन की सझेदारी हुई। विलियम्स ने तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए।
पिछले मैच में आंख के पास चोट खाकर चोटिल हुए नीदरलैंड के ऑलराउंडर डी लीड इस मैच में उतरे। उन्होंने आंख के नीचे पट्टी लगा रखी थी। डीलीड ने सिकंदर रजा के रूप में जिम्बाब्वे का सबसे महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। विकेट गिरने के बीच रजा बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे थे और 24 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रन बना चुके थे। 15वें ओवर में डी लीड की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वह सीमारेखा पर क्लासेन को कैच दे बैठे। क्लासेन ने बेहतरीन अनुमान लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। जिम्बाब्वे का छठा विकेट 92 रन पर गिरा। जिम्बाब्वे के 100 रन 17वें ओवर में पूरे हुए।