गीलांग। टी-20 विश्व कप के क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने सुपर 12 में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए मैचों में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से और यूएई ने नामीबिया को सात रन से पराजित किया। श्रीलंका और नीदरलैंड चार-चार अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर रहे।
ओपनर कुसल मेंडिस के शानदार तेज अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 162 रन के जवाब में नीदरलैंड 146 रन बना सका। मैक्स ओडोड ने अर्धशतक बनाया। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट लिए।
ओडोड को छोड़कर नीदरलैंड के बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजी का विश्वास से सामना नहीं कर सके। ओडोड 53 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 71 रन बनाकर अविजित रहे। इनके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (21 रन) ही कुछ संघर्ष कर सके।
इसके पहले नीदरलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका को अपेक्षित शुरुआत नहीं करने दी। श्रीलंका ने पहले 10 ओवरों में छह रन प्रति ओवर के रेट से दो विकेट पर 60 रन बनाए थे। हालांकि अगले 10 ओवरों में 10 से ज्यादा रन प्रति ओवर बने। कुसल मेंडिस ने चरित असलंका के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी की। असलंका 30 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।
मेंडिस ने शुरू से ही अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। मेंडिस ने 44 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 79 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 179.54 रहा। भानुका राजपक्षे ने 143 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन वह 13 गेंदों पर सिर्फ 19 रन का योगदान देकर आउट हो गए। नीदरलैंड के लिए पॉल वान मीकरेन और बास डी लीडे ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं।
आठवें विकेट के लिए नामीबिया की रिकॉर्ड साझेदारी
गुरुवार के दूसरे मैच में आठवें विकेट के लिए विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी के बावजूद नामीबिया को पराजय झेलनी पड़ी। यूएई के 148 रनों के जवाब में नामीबिया आठ विकेट पर 141 रन बना सका। नामीबिया एक समय 13वें ओवर में 69 रन पर सात विकेट खोकर गहरे संकट में था। इसके बाद डेविड वाइस और रुबेन ट्रंपेलमैन ने आठवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। यह इस विकेट के लिए विश्व कप में अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी रही। वाइस के 139 के स्कोर पर आउट होने के साथ ही नामीबिया की उम्मीदें खत्म हो गईं। वाइस ने 36 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रन बनाए।