एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप के सुपर 12 में दो जीत और एक हार के साथ ग्रुप दो की अंकतालिका में भले ही दूसरे स्थान पर है, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बुधवार को हर हाल में बांग्लादेश को हराना होगा। जीत के साथ ही नेट रन रेट भी बढ़ाना होगा।
ग्रुप मैच अब अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। भारत को बांग्लादेश के अलावा छह नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है, जो फिलहाल तीन अंकों के साथ ग्रुप में पाकिस्तान (दो अंक) के ऊपर चौथे स्थान पर है। बांग्लादेश के भी चार अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण भारत से नीचे तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश को भारत के बाद अपना अंतिम मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
क्या हो सकता है ग्रुप की तालिका का स्वरूप
बांग्लादेश अगर भारत को हरा देता है और पाकिस्तान से हार जाता है तो उसके छह अंक होंगे, लेकिन हारने की स्थित में भारत बांग्लादेश के पीछे तीसरे स्थान पर होगा। पाकिस्तान अगर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराता है तो उसके छह अंक होंगे और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। भारत अगर जिम्बाब्वे को हराता है तो उसके छह अंक होंगे, लेकिन उस स्थिति में नेट रन रेट तय करेगा कि किसे सेमीफाइनल में जाना है। उधर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से हारने के बाद भी अगर नीदरलैंड को हरा देता है तो वह सात अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर होगा और सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव
इस टूर्नामेंट में टीमों के जैसे प्रदर्शन दिखे हैं, जोखिम उठाने का कोई सवाल ही नहीं है। फिनिशर के रूप में टीम में शामिल दिनेश कार्तिक की पीठ में चोट है और उनका बांग्लादेश के खिलाफ खेलना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में ऋषभ पंत एकमात्र विकल्प बचते हैं। भारतीय टीम अबतक अच्छी ओपनिंग नहीं कर सकी है। केएल राहुल तो बिल्कुल नहीं चले। रोहित ने जरूर एक अर्धशतक जड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ अगर पंत टीम में होते हैं तो उनसे पारी शुरू कराई जा सकती है। राहुल चौथे नंबर पर खेलकर फॉर्म हासिल कर सकते हैं। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका वाली गलती दोहराना भारी पड़ सकता है।