होबार्ट। टी-20 विश्व कप की दो बार चैंपियन रह चुकी वेस्टइंटीज को मौजूदा विश्व कप में घोर निराशा मिली है। आयरलैंड के हाथों शुक्रवार को नौ विकेट की हार के साथ कैरेबियाई टीम को बिना मुख्य स्पर्धा में जगह बनाए लौटना पड़ा। आयरलैंड की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग रहे, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बना सकी। आयरलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की तीन मैचों में यह दूसरी पराजय रही और आयरलैंड चार अंकों के साथ सुपर 12 में पहुंच गया। इस ग्रुप की दो अन्य टीमों स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के दो-दो अंक हैं। जो टीम जीतेगी, सुपर 12 में पहुंचेगी।
पॉल स्टर्लिंग ने इस मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के तीन हजार रन भी पूरे किए। ऐसा करके वह रोहित शर्मा, विराट कोहली, मार्टिन गप्टिल और बाबर आजम के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए।
वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो आयरलैंड की गेंदबाजी के सामने टिक सके। किंग ने 48 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से अविजित 67 रन बनाए। उनके अलावा ओडियन स्मिथ 19 रन बना सके। आयरिश गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया। उनका दिशा और गति पर नियंत्रण गजब का रहा। इसके अलावा डेथ ओवरों में उन्होंने काफी चतुराई से गेंदें डालीं।
आयरलैंड की जवाबी कार्रवाई काफी जबर्दस्त रही। स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए एंडी बाल्बरिन के साथ 45 गेंदों में 73 रन जोड़े। बाल्बरिन तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अविजित साझेदारी में लोर्केन टकर के साथ 60 गेंद पर 77 रन जोड़े। स्टर्लिंग छह चौके और दो छक्के की मदद से 66 और टकर दो चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाकर अविजित रहे।
जिम्बाब्वे ने बनाई सुपर 12 में जगह
जिम्बाब्वे ने ग्रुप बी के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराकर सुपर 12 में प्रवेश कर लिया। स्कॉटलैंड ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 132 रन बनाए। ओपनर जॉन मुन्से ने सात चौकों की मदद से 51 रन बनाए। कैलुम मेकलेओड ने मध्यक्रम में 25 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए तेंदेई चतकारा और रिचर्ड एनगरेवा ने दो-दो विकेट लिए। जिम्बाब्वे ने नौ गेंदें शेष रहते पांच विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। क्रेग इरविन ने छह चौकों की मदद से 58 और सिकंदर रजा ने 23 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए। जिम्बाब्वे चार अंक लेकर सुपर 12 में प्रविष्ट हो गया।