ब्रिस्बेन। अंतिम ओवर के जबरदस्त रोमांच के बीच बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप के मैच में रविवार को जिम्बाब्वे को तीन रन से हराकर ग्रुप दो की अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। सुपर 12 के इस मैच में बांग्लादेश के 150 रन के जवाब में जिचम्बाब्वे 147 रन बना सका। बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन और जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने अर्धशतक जड़े। बांग्लादेश के अब चार अंक हो गए हैं।

अंतिम पांच ओवरों में जिम्बाब्वे को 56 रन बनाने थे और उसके पांच विकेट शेष थे। 16वें ओवर में तासकिन की गेंदों पर 10 रन बने। 18वें ओवर में सीन विलियम्स ने 37 गेंदों पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 10वां अर्धशतक पूरा कर लिया। इसमें पांच चौके शामिल थे। इसी ओवर में विलियम्स और रेयान बर्ल के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई। अंतिम दो ओवरों में जिम्बाब्वे को 26 रन बनाने थे। 19वें ओवर में विलियम्स जब रन आउट हुए, तब जिम्बाब्वे को आठ गेंदों में 19 रन बनाने थे। विलियम्स ने आठ चौकों की मदद से 64 रन बनाए। अंतिम ओवर में जिम्ब्बावे को 16 रन बनाने थे। इस ओवर में बांग्लादेश ने दो विकेट हासिल किए, लेकिन लेग बाई से चौका मिलने के बाद जिम्बाब्वे के रिचर्ड एनगराबा ने टी-20 क्रिकेट का अपना पहला छक्का लगाकर मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि अगली गेंद पर वह आउट हो गए। अंतिम गेंद पर पांच रन की जरूरत थी।
बांग्लादेशी विकेटकीपर ने ब्लेसिंग को स्टम्प कर दिया और टीमें पैवेलियन में लौट गईं। बांग्लादेशी जश्न मना रहे थे। तभी तीसरे अंपायर ने रीप्ले में देखा कि विकेटकीपर नुरुल हसन ने गेंद स्टम्प के आगे ही पकड़ ली थी। इस गेंद को नोबॉल दिया गया और फ्री हिट मिली। पैवेलियन लौट चुके खिलाड़ी फिर मैदान पर आ गए। हालांकि इस गेंद पर रन नहीं बना और बांग्लादेश तीन रन से मैच जीत गया।
जिम्बाब्वे के शुरुआती बल्लेबाजों ने सस्ते में विकेट गंवाए, जिससे पावर प्ले के छह ओवर तक टीम का स्कोर चार विकेट पर 36 रन हो गया। इनमें सिकंदर रजा का विकेट भी शामिल था, जो जिम्बाब्वे टीम की सबसे बड़ी उम्मीद थे। रजा खाता भी नहीं खोल सके। चार विकेट जल्दी गिरने के बाद सीन विलियम्स और रेगिस चकाब्वा ने पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 34 रन जोड़कर जिम्बाब्वे की उम्मीद थोड़ी जीवित की, लेकिन 12वें ओवर में तास्किन ने चकाब्वा को विकेट के पीछे कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ते हुए अपना तीसरा विकेट हासिल किया। यह ओवर विकेट मेडन रहा। 16वें ओवर में बांग्लादेश के 100 रन पूरे हो गए।
बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। यह उनका पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक भी रहा। बाकी बल्लेबाजों में अफिफ हुसैन ही कुछ अच्छा योगदान कर पाए। उन्होंने एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन पनाए। कप्तान शाकिब अल हसन ने 23 रन का अंशदान किया।
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी और जमीनी क्षेत्ररक्षण तो अच्छा रहा, लेकिन कुछ आसान कैच छोड़े गए, जिसके चलते बांग्लादेश 150 रन के स्कोर तक पहुंच सका। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने सिर्फ चार अतिरिक्त रन दिये, जो वाइड के जरिए आए। इसके अलावा 33 ऐसी गेंदें थीं, जिनपर बांग्लादेशी बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड एनगरावा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो-दो विकेट हासिल किये।