होबार्ट। तासकिन अहमद की करियर बेस्ट गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप के मुकाबले में नीदरलैंड को नौ रन से हरा दिया। बांग्लादेश के 144 रन के जवाब में नीदरलैंड ने 135 रन बनाए। कोलिन एकरमैन ने अर्धशतक जमाया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। तासकिन ने 25 रन देकर चार विकेट लिए। पहले दो विकेट उन्होंने पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर ले लिए थे।
खराब शुरुआत से नीदरलैंड कभी उबर नहीं सका। शून्य पर दो विकेट गंवाने के बाद उसके बल्लेबाजों का आना-जाना लगा रहा। एक छोर पर एकरमैन जमकर खड़े रहे और उन्होंने 48 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने 24 गेंदों पर 16 रन की बेहद धीमी पारी खेली। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पॉल वान मीकरेन ने जरूर कुछ आतिशबाजी की। अंतिम ओवर में नीदरलैंड को जीत के लिए 24 रन बनाने थे और एक विकेट शेष था। मीकरेन ने इस ओवर में कुछ बेहतर शॉट खेले और एक छक्का भी लगाया, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। मीकरेन 14 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर अंतिम गेंद पर आउट हुए।
इसके पहले बास डी लीड के नेतृत्व नीदरलैंड के गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश की टीम 144 रन बना सकी। डी लीड ने दो विकेट लेने के अलावा बेहतरीन फील्डिंग करते हुए दो दर्शनीय कैच भी लपके। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 38 रन अफीफ हुसैन ने बनाए।
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। यह फैसला काफी मुफीद साबित हुआ, जब 11 ओवर तक बांग्लादेश के छह विकेट 76 रन तक गिर चुके थे। हालांकि इसके बाद अफीफ ने 27 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर टीम को न सिर्फ 100 रन के पार कराया बल्कि कुछ भिड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके अलावा मोसादक हुसैन 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर अविजित रहे।
नीदरलैंड के लिए डी लीड के अलावा पॉल वान मीकरेन ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने कुछ कैच जरूर छोड़े, लेकिन ये उनके लिए ज्यादा महंगे साबित नहीं हुए। नीदरलैंड के गेंदबाजों की 47 गेंदों पर बांग्लादेश के बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके।