मेलबर्न। आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 23 अक्तूबर को होगा। इस मैच के टिकट कुछ ही मिनट में बिक गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को यह जानकारी साझा की।
आईसीसी के मुताबिक 82 देशों के क्रिकेट प्रशंसकों ने 16 टीमों के बेहतरीन खिलाड़ीयों का खेल देखने के लिए टिकट खरीदे हैं। कोविड प्रतिबंधों के खत्म होने के बाद पहली बार स्टेडियम पूरी तरह से दर्शकों के लिए खोल दिए गए हैं। इसके पहले 2020 में महिला टी-20 विश्व कप के मेलबर्न में हुए फाइनल मैच में 86174 प्रशंसक मौजूद थे।
आईसीसी के मुताबिक टिकटों की इस कदर बिक्री का एक अहम कारण परिवारों के लिए टिकटों के दाम हैं। इस बार बच्चों के लिए 85 हजार टिकट बिके हैं। बच्चों के लिए पहले चरण और सुपर 12 के सभी मैचों के लिए टिकट का शुल्क पांच डॉलर रखा गया है। वयस्कों के लिए यह शुल्क 20 डॉलर है।
इनके अलावा 16 अक्तूबर से क्लवालिफायर मैचों के साथ शुरू हो रहे विश्व कप के अन्य सभी मुकाबलों के लिए भी टिकट बिक चुके हैं। टिकटों की बिक्री से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद काफी उत्साहित है। परिषद ने कहा है कि टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ पहले आधिकारिक तौर पर टिकटों का री-सेल प्लेटफॉर्म भी खोला जाएगा।
आईसीसी के इवेंट हेड क्रिस टेचली ने कहा कि हम टिकटों की बिक्री से काफी उत्साहित हैं। पांच लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। अब भी कुछ टिकट बिक्री के लिए बचे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि यह विश्व कप सफलता के नए मानदंड स्थापित करेगा। टी-20 विश्व कप के सीईओ मिशेल एनराइट ने कहा कि यह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला सबसे बड़ा खेल आयोजन साबित होगा।
फोटो- सौजन्य गूगल