दुबई। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीतकर खेल के इस प्रारूप में बादशाहत बरकरार रखी है। दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम भारत से सात अंक पीछे है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारत के शीर्ष पद पर खतरा मंडरा रहा था। इस पद के लिए भारत को चुनौती दे रही इंग्लैंड की टीम इसी समय पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल रही थी। इंग्लैंड ने पहला मैच जीत लिया था। हालांकि भारत ने इसके बाद नागपुर में बारिश से प्रभावित मैच में प्रभावशाली जीत के बाद हैदराबाद में रोमांचक संघर्ष करते हुए जीत हासिल कर ली। सीरीज 2-1 से जीतने वाली भारतीय टीम के 268 अंक हो गए हैं, जबकि इंग्लैंड के 261 अंक हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से सोमवार को ताजा रैंकिंग जारी की गई। भारत को अब विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका से खेलनी है, जो विश्व रैंकिंग में 258 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत यह सीरीज जीत कर पहले स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी दूसरे स्थान पर पहुंचने की जीतोड़ कोशिश करेगी। भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला मैच 28 सितम्बर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा।
भारत को पहले स्थान पर स्थिति मजबूत करने में पाकिस्तान का भी सहयोग मिला। पाकिस्तान ने रविवार को ही कराची में इंग्लैंड को तीन रन से हराया था। पाकिस्तान इस समय 258 अंक लेकर दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। हालांकि पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड से तीन और मैच खेलने हैं। इन्हें जीतकर वह दूसरे स्थान पर आ सकता है। हालांकि अगर इंग्लैंड इन तीन में से एक मैच भी जीत लेता है तो वह दूसरे स्थान पर बरकरार रहेगा। मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया रैंगिंग सूची में 250 अंकों के साथ छठे स्थान परहै।