ब्रिस्बेन। टी-20 विश्व कप के मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 के मैच में आयरलैंड को हराकर ग्रुप एक में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। हालांकि वह उस मकाम को हासिल नहीं कर सका, जिसकी उसे इस मैच से पहले उम्मीद थी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के साथ अपना रन रेट इंग्लैंड से बेहतर करने के लिए आयरलैंड को 74 रन या इससे ज्यादा से हराने की जरूरत थी, लेकिन टकर ने ऐसा नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलिया के 180 रन के जवाब में आयरलैंड ने 137 रन बनाए। टकर 48 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाकर अविजित रहे।
आयरलैंड पिछले मैचों जैसा प्रदर्शन दोहरा नहीं सका और उसके पांच विकेट महज 25 रनों पर गिर गए। हालांकि पावर प्ले के छह ओवरों तक उसका स्कोर 49 रन रहा, जो ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले 11 रन ज्यादा था। एक छोर से लोर्केन टकर रन बनाते रहे और उन्होंने 14वें ओवर में आयरलैंड का स्कोर 100 रन के पार करा दिया। टकर ने अपना अर्धशतक 41 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शुरू में थोड़ा धीमे रहे। पावर प्ले के छह ओवरों में एक विकेट पर 38 रन बने थे। इसके बाद खासकर मिशेल मार्श ने कुछ अच्छे स्ट्रोक लगाए। मार्श और फिंच ने दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हुई। मार्श 22 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर सके।
आयरिश गेंदबाज काफी अनुशासित गेंदबाजी कर रहे थे। 14वें और 15वें ओवर में यह लय थोड़ी बिगड़ गई। खासकर मार्क एडेयर के एक ओवर में 26 रन बने और अगले दो ओवर में फिर 22 रन बन गए। दो महंगे ओवरों के बाद गेंदबाज दबाव में आ गए। इस बीच फिंच ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस ने भी अच्छी पारी खेली। फिंच ने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 63 रन बनाए। स्टोइनिस ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। आयरलैंड के सबसे सफल गेंदबाज बैरी मैकार्थी रहे, जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। जोश लिटिल ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।