वाराणसी। सनबीम शिक्षण समूह की ओर से शनिवार को आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘प्रोत्साहन-2022’ में मेधाओं का हौसला बढ़ाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि ब्रिटिश स्कूल नई दिल्ली की निदेशक वनिता उप्पल रहीं। अतिथियों ने छात्रों से संकल्प के साथ अपना लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ने को कहा।
सनबीम वरुणा में आयोजित इस कार्यक्रम में सनबीम अन्नपूर्णा, सनबीम भगवानपुर, सनबीम इंदिरा नगर, सनबीम लहरतारा, सनबीम सारनाथ, सनबीम सनसिटी, सनबीम वरुणा, को सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर एवं सनबीम वीमेन्स कॉलेज, वरुणा तथा सनबीम ग्रामीण स्कूल, करसड़ा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती वनिता उप्पल, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, ऑनरेरी निदेशक हर्ष मधोक, सहायक निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस सुअवसर पर सनबीम वरुणा की रिद्धिमा, सोनाक्षी, चेतन, अदिति, परिक्रमा, सगुन ने ‘सुरप्रवाह’ ऑरकेस्ट्रा के जरिए मनमोहक गीतों की शृंखला तथा सनबीम भगवानपुर के छात्रों ने आकर्षक नृत्य एवं सनबीम लहरतारा के छात्रों ने अभिनय से दर्शकों को आनन्दित कर दिया। सनबीम सारनाथ की भाव-विभोर प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
डॉ. दीपक मधोक एवं श्रीमती भारती मधोक और अमृता बर्मन ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती वनिता उप्पल ने भी छात्रों से शिक्षा के साथ जीवन में नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों का पालन करने के लिए कहा जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास भी हो सकेगा।
समारोह के दौरान जिन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, उनमें सनबीम अन्नपूर्णा की छात्रवृत्ति विजेता – प्रकृति गुप्ता, आलराउण्डर वर्ग – मिहिका जैन, शलभ मिश्रा, अनन्या कश्यप, कलर्स – दिव्यांशु सिंह, गीतिका, अभिश्री श्रीवास्तव, सुपरलुमिनरी वर्ग – अंशिका चौरसिया, अग्रिम उपाध्याय, वैभवी चौरसिया रहीं।
सनबीम भगवानपुर में छात्रवृत्ति विजेता – पार्थ सोनथलिया, अनुराग झा, प्रिया वर्मा, श्रयत नागपुरी, पुष्कर केडिया, आलराउण्डर वर्ग – इशान्वी अग्रवाल, शताक्षी सिंह चौहान, अनुश्री सिंह, श्रावनी सिंह, धान्वी कुशवाहा, कलर्स – ऋद्धि सिंह, श्रेयांश मेहता, आदित्य सिंह, सुपरलुमिनरी वर्ग – पार्थ सोनथलिया, अन्वेशा श्रीवास्तव, ऐश्वर्या खरे, अनिमेष शुक्ला, खुशी सिंह, रोहित प्रमाणिक, श्यामभवी सिंह, प्रणित चन्द्र सिंह, लबिबा मेनाल को पुरस्कृत किया गया।
सनबीम इन्दिरानगर में छात्रवृत्ति विजेता – इशाना चौरसिया, आलराउण्डर वर्ग – आयुष सिंह राठौर, अक्षिता पाण्डेय, वैष्णवी दूबे, कलर्स – ऋषि राज, ख्याति सिंह, अमन कुमार, सुपरलुमिनरी वर्ग – इशाना चौरसिया रहीं।
सनबीम लहरतारा में छात्रवृत्ति विजेता – जान्वी अजय दबदे, देवांश गुप्ता, दिव्यांशु घोष, रिया अग्रवाल, रूत्वी महेन्द्र, प्रशान्त यादव, आलराउण्डर वर्ग – इवा कपिला, शुभास्करी शंकर, रूपम सिंह, श्रीयदिता चौधरी, ऋषिका सिंह, कलर्स – तनिशा सिंह, शाश्वत मिश्रा, रूत्वी महेन्द्र, सुपरलुमिनरी वर्ग – आरव खन्ना, आदित्य जायसवाल, आयशा अशरफ, आर्य सिन्ह, अन्वेश श्रीवास्तव, शान्तनु गुप्ता, अनामिका सिंह, दिवांश गुप्ता, साक्षी मेहरोत्रा, हिमांक मित्र, अर्किता अग्रवाल, अनिमेष श्रीवास्तव, आयुष गुप्ता को सम्मानित किया गया।
सनबीम सारनाथ में आलराउण्डर वर्ग – अविघ्ना केशरी, अराध्या कुमार, मान्या अग्रवाल पुरस्कृत हुईं।
सनबीम सनसिटी में छात्रवृत्ति विजेता – ऋत्विक कुमार चौधरी, लक्ष्मी उपाध्याय, पल्लवी, अंषिका कन्नौजिया, विश्रुति, आलराउण्डर वर्ग – दृष्टि सिंह, ओमी सिंह, वैष्णवी मिश्रा, अनन्या बोस, अंषिका कन्नौजिया, कलर्स – अभिजीत कुमार, देवांशी, विश्रुति, सुपरलुमिनरी वर्ग – लक्ष्मी उपाध्याय का उत्साह बढ़ाया गया।
सनबीम वरुणा में छात्रवृत्ति विजेता – अमित श्रीवास्तव, ईशान सिंह, मंशा गुप्ता, युविका शर्मा, समृद्धि सिंह, इशान सिंह, आलराउण्डर वर्ग – श्लोक भारद्वाज, नित्यांत प्रकाष, तृषा मिश्रा, प्रियल मोदी, वंशिका सिंह, कलर्स – शषांक राज, बुषरा वक़ार नक्वी, सैनिस कुमार, सुपरलुमिनरी वर्ग – राशि यादव, कुमार श्रुति, छिपरा जायसवाल, दानिश फैज़ अंसारी, कात्या, बरनवाल, दिव्यांषि सिंह, इशान सिंह, सिद्धार्थ एसपी श्रीवास्तव, शाश्वत अग्रवाल, यूविका शर्मा, अन्विता श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव सम्मानित हुए।
सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में कलर्स – सौम्या सेठ, काजल सोनी, आयुषी दुबे, सनबीम वीमेन्स कालेज, वरुणा में बेस्ट इन एकेडमिक्स- स्मृति पाण्डेय, कलर्स – कुमारी पूनम, वासिया निशात, जिज्ञासा सिंह रहीं।
सनबीम ग्रामीण स्कूल, करसड़ा में छात्रवृत्ति विजेता – निखिल कुमार, शुभम सिंह, साक्षी सिंह, शुभम सिंह, अमित यादव को सम्मानित किया गया।
सहायक निदेशिका सुश्री प्रतिमा गुप्ता तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने भी इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें भविष्य में गहन अध्ययन के साथ अन्य सम्बन्धित क्षेत्रों में रूचि लेने की प्रेरणा दी साथ ही उन्हें अपने जीवन में एक अच्छा इंसान बनने की भी सीख दी । संचालन सनबीम वरुणा की प्रधानाचार्य डॉ. अनुपमा मिश्र ने किया।