वाराणसी। काशी उत्सवों का शहर है। उत्सवधर्मी काशी की भूमि पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय काशी बैलून एवं बोट फेस्टिवल 2023 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी विथिका में विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों से सजे काशी बैलून एवं बोट फेस्टिवल के दोपहर का सत्र राजघाट परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
पहले दिन मंगलवार को फोटोग्राफी प्रदर्शनी के माध्यम से दोपहर सत्र के कार्यक्रमों की शृंखला आरम्भ हुई। काशी के विख्यात फोटोग्राफर नारायण द्रविड़, डॉ. मनीष अरोड़ा, मनीष खत्री, विनय रावल, विनय त्रिपाठी एवं राधा स्वामी ने विविध रंग की काशी पर विशेष विथिका सजाई, जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की उप- निदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने किया।
इसके साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 10 विद्यालयों के 75 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2,500, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 1,500 एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 1,000 रुपये की धनराशि एवं प्रमाण पत्र, 20 जनवरी को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दिया जायेगा। उसी दिन परिणाम भी बताया जायेगा. प्रतियोगिता के पश्चात् आम जन एवं फोटोग्राफी में विशेष रुचि रखने वाले लोगों के लिए फोटो वॉक आयोजित किया गया।
सम्पूर्ण फोटोग्राफी प्रदर्शनी के आयोजन में बीएचयू के डॉ. मनीष अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में अविनव पेशवानी, साक्षी पेशवानी, विशाल त्रिवेदी, अर्तिका शाह, सुरभि, अनमोल, ऐश्वर्या, सुभाष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संपादन सौरभ चक्रवर्ती ने किया।