नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली भारत की इकलौती एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज देश में डोपिंग के मामलों से खासा चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि देश को इस शर्मिंदगी से बचाने के लिए कड़े नियम बनने चाहिए।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुनी गई एस. धनलक्ष्मी और बी. ऐश्वर्या के डोप टेस्ट में असफल हो जाने के बाद खेल जगत में भूचाल सा आ गया है। धनलक्ष्मी ने हाल ही में 200 मीटर दौड़ में 22.89 सेकंड का समय निकाल कर नया व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया था और भारत में किसी भी महिला एथलीट का यह तीसरा सबसे अच्छा रिकॉर्ड रहा। दूसरी ओर बी. ऐश्वर्या ने ट्रिपल जम्प में हाल ही में 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। ऐश्वर्या ने यह उपलब्धि चेन्नई में आयोजित अंतर राज्य मीट में हासिल की थी। उन्होंने 14.14 मिनट का समय निकाला था। इसके अलावा उन्होंने इसी स्पर्धा में लंबी कूद में 6.73 मीटर छलांग लगाकर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन किया था।
अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा कि देश में डोप टेस्ट प्रणाली को और दुरुस्त किया जाना चाहिए। साथ ही डोप टेस्ट में असफल रहने वाले एथलीटों के साथ सख्ती होनी चाहिए। अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए दवाएं लेना पूरी तरह गलत है। इनपर कार्रवाई होने से उन एथलीट का हौसला बढ़ेगा, जो अपनी लगन और मेहनत के साथ पूरी ईमानदारी से ट्रैक पर उतरते हैं।