वाराणसी। विश्व नम्बर दो और इन्डिया नम्बर वन खिलाड़ी अब्दुल रहमान सहित सभी स्टेट रैंकिंग खिलाड़ियों ने शनिवार से शुरू राज्य सीनियर रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट के पहले दिन अपने अपने मैच जीत लिए।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के नेतृत्व तथा वाराणसी कैरम एसोसिएशन तथा जीवनदीप शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का जीवनदीप शिक्षण संस्थान, वाराणसी में उद्घाटन हुआ। टूर्नामेंट में 27 जनपदों के 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन खेले गये मैचों में टाप सीड अब्दुल रहमान ने लीग के दोनों मैचों में मोहम्मद सलीम झांसी और अनिल सिंगले, सोनभद्र को, कानपुर के उमर तनवीर ने प्रयागराज के मो. सलमान और आज के मोहम्मद आरिफ को, मोहम्मद आरिफ लखनऊ ने झांसी के प्रीतम सिंहारिया और जौनपुर के शोएब अंसारी को, मोहम्मद जुबैर मोरादाबाद ने निवेदन लखनऊ और अनमोल वर्मा हम्मीरपुर को हराया। मुरादाबाद के शहजाद ने शमसुल हक मऊ और मोहम्मद सैफ कानपुर देहात को दो सीधे सेटों में हराया। वाराणसी के अशोक कुमार सिंह, कृष्ण दयाल यादव , अश्वनी चक्रवाल, शिवदयाल यादव, मऊ के मेहताब , आगरा के फैजल खान, फैज जमाल मुरादाबाद, मोहम्मद ओवैस लखनऊ, मोहम्मद आसिफ प्रयाग राज ने स्लैम के साथ, इमरान खान कानपुर ने लीग का एक मैच जीता ।
16 अक्टूबर को अपरान्ह तीन बजे प्रतियोगिता का समापन होगा ।
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन, उत्तर प्रदेश सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता विजयशंकर पान्डेय ने अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्व नम्बर दो अब्दुल रहमान और अन्तरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी इन्डिया नम्बर तीन मन्तसा इकबाल और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के साथ कैरम बोर्ड पर स्ट्राइक करके किया। इस अवसर आयोजन समिति के अध्यक्ष और जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने से आए खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन है। हमारा मानना कि कैरम खेल कम संसाधनों में खेला जाने वाला दुनिया का सबसे लोकप्रिय गेम बनता जा रहा है। विशिष्ट अतिथि संजय सिंह, आनन्द मिश्रा, टूर्नामेंट के प्रधान निर्णायक सरदार रणवीर सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, सहायक सचिव, सिराजुद्दीन, उपाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, संयुक्त सचिव, अशोक कुमार सिंह और प्रदीप निगम, आयोजन सचिव अश्विनी चक्रवाल, कार्यकारणी सदस्य, रवीस कुमार, अशोक पान्डेय , एसके श्रीवास्तव, रेणुकाराय, रवि आर्य, सन्दीप यादव, विनोद यादव, श्रीप्रसाद, झुनझुन गुप्त, कामना गुप्ता, गौरव गुप्त , दीपाली यादव, रिषिता केशरी, हरियाली सिंह, प्रियान्शू, अंजलि गुप्त आदि सदस्य और निर्णायक उपस्थित रहे । उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने और संचालन संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह ने व मैचों का संचालन प्रधान निर्णायक सरदार रणवीर सिंह और रमेश वर्मा के नेतृत्व में कुल ,16 अम्पायरों ने किया ।