वाराणसी। प्रदेशीय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में मंगलवार को वाराणसी के पहलवानों ने शानदार प्रदर्सन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया।
विकास इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन में वाराणसी विजेता औऱ गोरखपुर उप विजेता रहा। फ्री स्टाइल में वाराणसी प्रथम व मेरठ द्वितीय रहा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी लक्षमन आचार्य व विशिष्ट अतिथि विपिन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विकास एजुकेशनल ग्रुप के चैयरमेन डॉ. एके सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के सचिव प्रेम कुमार मिश्रा, आरएसओ आरपी सिंह का योगदान सराहनीय रहा. प्रेम शंकर तिवारी ने संचालन किया।