चेन्नई। कर्नाटक की बी. ऐश्वर्या ने तिहरी कूद में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के साथ ही बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ऐश्वर्या ने सोमवार को यहां 14.14 मीटर तक छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। इसके पहले नौ जुलाई 2011 में मायूका जॉनी ने 14.11 मीटर छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया था। राष्ट्रमंडल खेलों में तिहरी कूद में क्वालिफाई करने की अर्हता 13.70 मीटर थी। ऐश्वर्या ने पहले प्रयास में 13.84 और दूसरे प्रयास में 13.16 मीटर छलांग लगाई। तीसरे प्रयास में उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद ऐश्वर्या ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और मैं यहां राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य लेकर ही आई थी। मुझे खुशी है कि मैं अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रही।
ट्रिपल जंप के अलावा ऐश्वर्या कुछ अनुभव हासिल करने के लिए लंबी कूद में भी हिस्सा ले रही हैं। रविवार को उन्होंने लंबी कूद के क्वालिफिकेशन राउंड में 6.73 मीटर तक छलांग लगाई थी।
फोटो- सौजन्य गूगल