नई दिल्ली। उड़नपरी के नाम से विख्यात पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दी गई हैं। उषा के खिलाफ इस पद के लिए किसी और ने नामांकन नहीं किया था। सोमवार को उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई।
उषा ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा था कि मैं सभी साथी एथलीटों और राष्ट्रीय फेडरेशनों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा इस पद के लिए समर्थन किया। मैं आईओ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करते समय काफी गौरवान्वित अनुभव कर रही हूं।
इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा कि मैं गोल्डन गर्ल पीटी उषा को उनके निर्वाचन पर बधाई देता हूं। मैं भारत के उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने आईओए में प्रतिष्ठित पदभार ग्रहण किया है। पूरे देश को उनपर गर्व है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी रिजिजू के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है।
भारत की स्टार एथलीट रहीं उषा ने एशियाई खेलों में चार स्वर्ण और सात रजत पदक जीते हैं। वह 1984 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक की 400 मीटर बाधा दौड़ में सेकंड के सौवें हिस्से से पदक हासिल करने से चूक गई थीं। उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में 55.42 सेकंड का समय निकाला था।