मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आखिरकार रहस्य पर से परदा उठाते हुए अपने प्रशंसकों के मन में चल रही उथल-पुथल को शांत कर दिया है। बुधवार को गांगुली के एक ट्वीट ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। कयास लगने लगे कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं। हालांकि बाद में इन चर्चाओं को खुद गांगुली और सचिव जय शाह ने खारिज किया था।
गांगुली ने अपने ट्वीट का गुरुवार को खुलासा करते हुए यह जानकारी दी कि वह एक एजुकेशनल एप के साथ नई शुरुआत कर रहे हैं। इसका नाम “क्लासप्लस” है। इसके जरिए वह शिक्षकों और प्रशिक्षकों को अपनी क्षमता के मुताबिक रोजगार के लिए मंच प्रदान करेंगे।
सौरव ने गुरुवार को ट्वीट किया कि मैं लोगों को आगे बढ़ने में मदद करना चाहता हूं। और मैं क्लासप्लस एप का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे ऐसा करने का मौका दिया है। सौरव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 30 साल पूरे होने के मौके पर यह कदम उठाया है। 1992 में उन्हें पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था।
क्लासप्लस सीईओ मुकुल रुस्तगी ने दावा किया है कि तीन हजार शहरों में एक लाख से ज्यादा एजुकेटर 30 मिलियन छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं। हमें यकीन है कि सौरव के इस अभियान से जुड़ने के बाद हम और ऊंचाइयों पर जाएंगे।
फोटो- सौजन्य गूगल