वाराणसी। सुव्यवस्थित और मजबूत दांत चेहरे की सुंदरता के आलावा शरीर के स्वास्थ्य का बड़ा आधार हैं। ये किसी के भी व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होते हैं। मजबूत दांतों से अच्छी तरह चबाकर खाया गया भोजन आसानी से पचता है और शरीर को वांछित ऊर्जा देता है।
यह संदेश बनारस ऑर्थोडॉंटिक्स स्टडी ग्रुप की ओर से रविवार को एक स्माइल रैली के जरिये दिया गया। रैली बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पास से निकाली गई। इसका उद्घाटन बीएचयू के दंत रोग विशेषज्ञ प्रो. टीपी चतुर्वेदी ने किया।
प्रो. चतुर्वेदी ने बताया कि इंडियन ऑर्थोडॉंटिक्स सोसाइटी के सहयोग से 2011 में बनारस ऑर्थोडॉंटिक्स स्टडी ग्रुप की स्थापना की गई थी। इसका उद्देश्य दांतों से जुड़ी विकट समस्याओं के निदान और उपचार के लिए लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है। ऑर्थोडॉंटिक्स वह तकनीक है, जिसके जरिए आड़े-तिरछे दांतों और मसूढ़ों को सामान्य और सही स्थिति में लाया जा सकता है। प्रो. चतुर्वेदी ने बताया कि स्माइल रैली का आयोजन पूरे देश भर में 26 मई से एक जून के बीच किया जा रहा है।