नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सोमवार से शुरू हुई पचासवीं सीनियर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप में खेले गये लीग मैचो में उत्तर प्रदेश के नम्बर एक खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ ने आन्ध्रा के एन. वेंकय्या को 25-5, 25=5 से, मोहम्मद फैजल ने गुजरात के नितिन को 25-5, 25-11 से, शिवदयाल यादव ने मणिपुर के टीएच होर्न को 25-0, 25-0 से, पीएस सिंहारिया ने असोम के विक्की सिंह को 25-13, 25-17 से हरा दिया।
दूसरी ओर लकी अपना पहला मैच हार गये। इसी प्रकार महिला वर्ग में दीपाली और हरियाली ने अपने लीग मैच जीते पर सुमन अपना पहला मैच हार गयीं ।
इससे पूर्व चैम्पियनशिप का इन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष जोसफ मेयर ने उद्घाटन किया। चैम्पियनशिप में 26 राज्यों और 13 सरकारी अर्धसरकारी संस्थानों के 600 महिला पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।