वाराणसी। बरेका, वाराणसी में दो और तीन जून को आयोजित जूनियर जोनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले की बालक-बालिका टीमों के चयन के लिए 29 मई को यूपी कॉलेज में चयन परीक्षण होगा।

जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव की ओर से जारी सूचना के मुतबिक चयन ट्रायल सुबह 6ः30 बजे से होगा। ट्रायल में एक जनवरी 2004 अथवा इसके बाद पैदा हुए खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। ट्रायल में प्रतिभाग करने हेतु सभी खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण पत्र के साथ नगर निगम द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा।