वाराणसी। बनारस के पूर्व क्रिकेटर विजय वर्मा का रविवार की रात बिरदोपुर स्थित आवास पर लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 2015 में एक दुर्घटना के बाद से चलने-फिरने में असमर्थ थे।

विजय वर्मा अपनी इनस्विंग गेंदों के लिए बनारस और बाहर भी काफी मशहूर थे। विजय वर्मा की पत्नी दिव्या वर्मा पूर्व क्रीड़ा अधिकारी हैं। परिवार में पुत्र दिव्यांशु भी है। विजय वर्मा के निधन पर बनारस के क्रिकेटरों तथा अन्य खेलों से जुड़े प्रमुख खिलाड़ियों ने शोक जताया है। उनकी अंत्येष्टि सोमवार को सुबह हरिश्चंद्र घाट पर कर दी गई। मुखाग्नि उनके पुत्र दिव्यांशु ने दी।