वाराणसी। अगर हौसला बुलंद हो तो सफलता मिलती ही है। वाराणसी के ग्रामीण परिवेश की रेशमा यादव और सरिता यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेलों इंडिया यूथ गेम में हैंडबॉल में उत्तर प्रदेश को पहली बार कांस्य पदक दिलाया।

दोनों खिलाड़ी निम्न खेतिहर परिवेश से आती हैं। इसके अलावा परमानन्दपुर ग्राम में ये खिलाड़ी विकास इंटर कॉलेज के द्वारा संचालित ग्रामीण हैंडबॉल अकादमी में प्रशिक्षण लेती है। डॉ. एके सिंह की देखरेख में चलने वाली हैंडबॉल अकादमी में इस समय 40 बालिकाएं निःशुल्क कोचिंग ले रहीं है।