वाराणसी। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के सब रीजनल सेंटर का वाराणसी में बुधवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी रहे।
विशिष्ट अतिथि पटना के डायरेक्टर एवं पूर्व कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रो. टीएन सिंह रहे तथा हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. अनिल हसन विशेष अतिथि रहे। इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल वृक्ष तथा हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट मास कॉम प्रो. मोहम्मद फरियाद, तरुण मित्र के ब्यूरो चीफ मोहम्मद जावेद तथा अन्य विद्वतजन उपस्थित रहे।