वाराणसी। बीएचयू में प्रतिदान योजना के तहत डॉ. केसी चक्रवर्ती मेमोरियल स्कॉलरशिप शुरू की गई है। यह छात्रवृत्ति एमएससी (सांख्यिकी) के छात्र को मेरिट व आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाएगी। डॉ. चक्रवर्ती ने बीएचयू से बीएससी, एमएससी तथा पीएचडी की डिग्री अर्जित की थी। वह वर्ष 1973 में एमएससी (सांख्यिकी) में गोल्ड मेडलिस्ट भी थे। उन्होंने करियर की शुरुआत भी बीएचयू में अध्यापन के साथ की थी।

इस छात्रवृत्ति के लिए डॉ. चक्रवर्ती की पत्नी कृष्णा चक्रवर्ती व पुत्र कौशिक चक्रवर्ती ने विश्वविद्यालय को दान राशि भेंट की है। कुलगुरु प्रो. वीके शुक्ला, छात्र अधिष्ठाता प्रो.केके सिंह, संयुक्त कुलसचिव, विश्वविद्यालय एडवांसमेंट, डॉ. अश्विनी सिंह तथा कृष्णा चक्रवर्ती व कौशिक चक्रवर्ती की उपस्थिति में एक ऑनलाइन कार्यक्रम में डॉ केसी चक्रवर्ती मेमोरियल स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई।
प्रतिदान कोष का आरंभ कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने इस वर्ष फरवरी में किया था। इस योजना के अंतर्गत मिले योगदान से मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, छात्रों को आवश्यकता-आधारित वित्तीय सहायता, सीखने के अवसरों को बढ़ाने, शिक्षण में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, शोध को सक्षम बनाने के साथ-साथ बीएचयू में शैक्षणिक तथा सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों एवं सामुदायिक जीवन को मजबूती प्रदान करने की सुविधाओं को और विकसित किया जाएगा।