लखनऊ के मोहम्मद आरिफ बने यूपी नंबर एक
वाराणसी। लखनऊ के मोहम्मद आरिफ ने राज्य सीनियर रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता जीत ली है। रविवार को खेले गए फाइनल में उन्होंने प्रयागराज के मोहम्मद शाहिद को 25-4, 25-6 से पराजित कर दिया। इसके साथ ही आरिफ यूपी के नंबर एक कैरम खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले क्वार्टर फाइनल में जबर्दस्त उलटफेर देखने को मिला। विश्व के नंबर दो और देश के नंबर एक खिलाड़ी प्रयागराज के अब्दुल रहमान को गैर वरीय खिलाड़ी आगरा के फैसल खान ने 11-24,17-3, 18-14 से हरा दिया।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में लखनऊ के मोहम्मद आरिफ ने वाराणसी के कृष्णदयाल यादव को 25-0, 25-12 से, प्रयागराज के मोहम्मद शाहिद ने अमरोहा के मोहम्मद अजहर को 25-17, 15-18, 20-0 से, वाराणसी के शिवदयाल यादव ने झांसी के पंकज सिंहारिया को 24-15, 23-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया।
अंतिम चार के मुकाबलों में लखनऊ के मोहम्मद आरिफ ने आगरा के फैसल खान को 25-11, 25-3 से और प्रयागराज के मोहम्मद शाहिद ने वाराणसी के शिवदयाल यादव को 19-16, 25-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष और जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान के पास देश का पहला खिताब और विश्व का दूसरे नम्बर का खिताब है और देश के तीसरे नम्बर का खिताब महिला खिलाड़ी वाराणसी की मन्तसा इकबाल के पास है। इसका सारा श्रेय उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन को जाता है। डॉ. सिंह ने प्रथम आठ में जगंह बनाने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की और विश्व नम्बर दो अब्दुल रहमान और इन्डिया नम्बर तीन महिला खिलाड़ी मन्तसा इकबाल को प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के साथ एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया।
समापन समारोह के विशिष्ट आनन्द मिश्रा, पीएन सरीन टूर्नामेंट के प्रधान निर्णायक और प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, सहायक सचिव, सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव, अशोक कुमार सिंह और प्रदीप निगम, आयोजन सचिव अश्विनी चक्रवाल, कार्यकारणी सदस्य, सुमन गिनोडिया, रवीस कुमार, अशोक पान्डेय , एसके श्रीवास्तव, रेणुकाराय, रवि आर्य, सन्दीप यादव, विनोद यादव, प्रसाद, झुनझुन गुप्त, अभिषेक विश्वकर्मा, गौरव गुप्त, दीपाली यादव, रिषिता केशरी, हरियाली सिंह, प्रियान्शू, अंजलि गुप्त आदि सदस्य और निर्णायक उपस्थित रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने और संचालन संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह ने तथा मैचों का संचालन प्रधान निर्णायक सरदार रणवीर सिंह और रमेश वर्मा और एसके श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुल ,16 अम्पायरों ने किया ।