कोलकाता। रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। बंगाल का क्वार्टर फाइनल झारखंड के साथ मुकाबला छह जून से बेंगलुरु में होगा।
गौरतलब है कि साहा ने लीग मैचों में व्यक्तिगत कारणों से बंगाल की टीम से बाहर रहने का फैसला किया था। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने शमी को टीम में शामिल किया है। हालांकि उनके खेलने पर निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ की स्वीकृति के बाद ही होगा। यह इसपर निर्भर करेगा कि शमी खेल का इतना दबाव सहने की क्षमता रखते हैं या नहीं, क्योंकि उन्हें भारतीय टीम की आगामी व्यस्त शृंखलाओं में टीम इंडिया का हिस्सा भी बनाया जा सकता है।
ऋद्धिमान साहा मौजूदा आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ आठ मैचों में 281 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 123.24 का रहा है और वह एक बार मैन ऑफ द मैच भी चुने जा चुके हैं।
क्वार्टर फाइनल के लिए बंगाल की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, अनुस्तूप मजुमदार, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, अभिषेक रमन, ऋतिक चटर्जी, सायन शेखर मंडल, मुकेश कुमार, आकाशदीप, इशान पोरेलकौशिक घोष, रित्विक रॉयचौधरी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, करनलाल, निकांत दास, सुदीप घरमी, अभिषेक पोरेल, मोहम्मद कैफ, अंकित मिश्रा।
फोटो- सौजन्य गूगल