अलूर। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में समर्पण कर दिया। कर्नाटक के पहली पारी के 253 रन के जवाब में मैच के दूसरे दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश की टीम 155 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह कर्नाटक को पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त मिल गई है।
उत्तर प्रदेश की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों ओपनर आर्यन जुयाल औऱ समर्थ सिंह 10 रन के कुल स्कोर तक पैवेलियन लौट गए। समर्थ तो खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान करन शर्मा भी सिर्फ दो रन बनाकर लौट गए। 34 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया। एक समय लग रहा था कि यह जोड़ी बड़ी साझेदारी की ओर अग्रसर हो गई है, तभी 76 रन के कुल स्कोर पर प्रियम गर्ग 39 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
प्रियम के आउट होने के बाद यूपी की टीम ने 27 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवा दिये। इनमें रिंकू सिंह भी शामिल थे, जिन्होंने छह चौकों की मदद से 33 रन बनाए। 111 रन पर नौ विकेट खोने के बाद शिवम मावी और अंकित राजपूत ने अंतिम विकेट के लिए 44 रन जोड़कर टीम को कुछ सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। मावी 32 रन बनाकर अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। अंकित 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
कर्नाटक की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज रोनित मोरे ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। विजयकुमार, विद्वत कवरप्पा और कृष्णप्पा गौतम को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट श्रेयस गोपाल ने चटकाया।
इसके पहले कर्नाटक ने दिन के खेल की शुरुआत पिछले दिन सोमवार के स्कोर 213 रन पर सात विकेट से आगे की। कर्नाटक के शेष तीन विकेट 40 रन और जोड़कर आउट हो गए। श्रेयस गोपाल छह चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नॉट आउट रहे।