अलूर। करण शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने मेजबान कर्नाटक को पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को दूसरी पारी में 212 रन बनाने की चुनौती दी थी। करण हालांकि शतक से चूक गए, लेकिन टीम को जीत तक पहुंचा दिया। उन्होंने नाबाद 93 रन बनाए।
कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 155 रन पर सिमट गई थी। इस तरह कर्नाटक को पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल हुई। कर्नाटक की दूसरी पारी में बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम 114 रनपर आउट हो गई। दूसरी पारी में कर्नाटक की ओर से श्रीनिवास शरथ ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। मयंक अग्रवाल का अंशदान 22 रनों का था। यूपी की ओर से सौरभ कुमार ने तीन विकेट चटकाए, जबकि यश दयाल और अंकित राजपूत ने दो-दो विकेट लिए।
जिस तरह से विकेट दो दिन से बर्ताव कर रहा था, उसको देखते हुए 213 रन का लक्ष्य थोड़ा मुश्किल दिख रहा था। यूपी के शुरुआती दो विकेट 28 रन पर गिर गए थे। इसके बाद करण ने प्रियम गर्ग के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। 87 के योग पर प्रियम 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 86 और 114 के स्कोर तक दो और विकेट गिर जाने से यूपी की पारी संकट में दिखने लगी। इसके बाद प्रिंस यादव ने करण का भरपूर साथ निभाया और ये दोनों टीम को विजय लक्ष्य तक ले गए। करण ने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। प्रिंस तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर अविजित रहे।