कानपुर। रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को कमला क्लब मैदान पर परीक्षण शिविर में कुल 32 खिलाड़ियों को बुलाया गया था। इससे उन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया जो मौजूदा आईपीएल में विभिन्न टीमों के लिए खेल रहे हैं। इनमें से 14 खिलाड़ी यो-यो टेस्ट पास करने में विफल रहे।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह सात बजे शुरू हुए दो घंटे के पहले सत्र में जो खिलाड़ी बाहर हुए उनमें भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का एक पूर्व तेज गेंदबाज और अंडर-25 टीम का एक मौजूदा तेज गेंदबाज शामिल है। यो-यो टेस्ट एक कठिन शारीरिक परीक्षण है, जिसमें खिलाड़ी की फिटनेस मापी जाती है। जो खिलाड़ी सुबह के सत्र में असफल रहे, उन्हें शाम को चले सत्र में नहीं बुलाया गया।
ट्रेनर राशिद ने बताया कि जो 10 खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं, उन्हें भी टीम में चयन के लिए यो-यो टेस्ट पास करना होगा। रणजी ट्रॉफी का नॉकआउट चरण छह जून से शुरू हो रहा है। पूर्व चैंपियन उत्तर प्रदेश को बेंगलुरु के अलूर स्टेडियम में एक अन्य पूर्व चैंपियन कर्नाटक के खिलाफ खेलना है।
फोटो- सौजन्य गूगल