वाराणसी। वाराणसी कैरम एसोसिएशन और सिंह सर्वार्थ सिध्दि ट्रस्ट की ओर से सिंह निकेतन मलदहिया में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय तृतीय स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति विन्टर कैरम लीग प्रतियोगिता की विजेता ट्राफी पर शिवदयाल यादव और मंतसा इकबाल ने चैंपियनशिप हासिल की।
शिवदयाल यादव ने पुरुष वर्ग के फाईनल में गौरव गुप्ता को 25-01, 8-20, 21-20 से और मन्तसा इकबाल ने अंजलि केशरी को 23-4, 11-22, 25-14 से हराकर और महिला वर्ग की विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
फाइनल से पहले खेले गये पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जिला नम्बर वन और यूपी नम्बर दो रहे शिवदयाल यादव ने कई बार के डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन अश्वनी चक्रवाल को 25-17, 8-2, 25=11 से, गत उपजेता गौरव गुप्ता ने कृष्णदयाल यादव को 25-11, 25-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । महिला वर्ग के सेमीफाइनल में अंजलि केशरी ने डिस्ट्रिक्ट नम्बर वन रितम्भरा को 25-9, 12-24, 19-10 से , इन्टरनेशनल खिलाड़ी मन्तसा इकबाल ने पूर्व जूनियर नेशनल चैंपियन कामना गुप्ता को 24-9, 18-22, 20-14 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में विजेता, उपजेता सहित प्रथम आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करने के बाद समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं से ही होनहार और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर मिलता है। वाराणसी कैरम एसोसिएशन इस काम को बखूबी कर रहा है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन का एक गौरवशाली इतिहास है ये दर्जनों नेशनल टूर्नामेंट के सह आयोजन की उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और जीवनदीप शिक्षण संस्थान के साथ मिल कर गुरुतर जिम्मेदारी ऊठाने के साथ साथ अनेकों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में भी अब अपना अमूल्य योगदान दिया है और आगे भी देता रहेगा।
पुरस्कार विवरण से पूर्व प्रधान निर्णायक रमेश वर्मा ने प्रतियोगिता का अधिकारिक परिणाम और खिलाड़ियों की रैंकिंग घोषित किया। संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के संयुक्त सचिव और जाने माने खिलाड़ी अशोक कुमार सिंह ने किया। आयोजन सचिव अशवनी चक्रवाल ने प्रतियोगिता में परोक्ष और प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों सहित मीडिया के लोगों, प्रतियोगिता के प्रधान संरक्षक डॉ. अशोक सिंह, उनकी संस्था सिंह सर्वार्थ सिध्दि ट्रस्टऔर सहयोगी संस्था अनकामन तथा उसके निदेशक संजय सुरेका के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस,अवसर पर विशिष्ट अतिथि विजयशंकर पान्डेय सहित उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कार्यसमिति के अशोक कुमार पान्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य आनन्द मिश्रा, प्रेम दूबे, जिला शतरंज संघ के पूर्व सचिव अशोक सिंह, रेणुका राय, विभाष चन्द्र कलिमुर्हमान, लालजी गुप्ता मौजूद रहे।
मैचों का संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के दिशानिर्देशन और प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा तथा सहायक चीफ रेफरी रवि आर्या के नेतृत्व में रेणुका राय, सन्दीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, श्रीप्रसाद सोनी, नूरैन खान, झुनझुन गुप्त, अंजलि गुप्ता, गौरव गुप्त, अश्वनी मौर्या, दीपाली यादव, मोहम्मद शाहिद , सूरज प्रसाद, हरियाली सिंह, कृष्ण दयाल यादव, अर्पित केशरी , सौम्या यादव आदि ने किया ।