वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को आईआईटी बीएचयू जिमखाना में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्यू “छात्र क्रियाकलाप केंद्र” के पास पौधारोपण किया गया।
संस्थान में 21 दिवसीय योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को योगाभ्यास के बाद प्रतिभागियो ने पौधे लगाए। सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। हर व्यक्ति एक पौधा लगाना चाहता था, जिससे कि उसकी भी पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी हो सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीन, स्टूडेंट अफेयर्स प्रो. एलपी सिंह ने किया। स्पोर्ट्स काउंसिलर डॉ. सतीश कनौजिया के नेतृत्व मे पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। मुख्यतया अशोक, महोगनी, और गुलमोहर के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधा लगाया और संकल्प लिया कि इस पौधे का संरक्षण करेंगे और उसकी देखभाल करेंगे। प्रौ. सिंह ने बताया कि पौधारोपण का अगला कार्यक्रम जुलाई माह में किया जाएगा, जिसमें संस्थान की सड़कों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।