लखनऊ। वाराणसी में बाबतपुर स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की टीम ने स्कूल ग्रुप की ओर से जोन स्तर पर आयोजित अंतर स्कूल वार्षिक खेल स्पर्धा “पिनेकल-2022” जीत ली है। इस स्पर्धा में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और टेबलटेनिस शामिल रहे।
प्रतियोगिता लखनऊ, प्रयागराज, हरदोई, शाहजहांपुर, बनारस, बहराइच और कानपुर जोन में आयोजित कि गई थी। इनमें जयपुरिया समूह के 43 स्कूलों के 2000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। हर जोन की विजेता टीमें अंतिम स्पर्धा के लिए लखनऊ पहुंची थीं। खेलों के समापन समारोह में स्कूल ग्रुप की निदेशक कनक गुप्ता ने मीडिया से कहा कि हाल के मुश्किल दिनों में जयपुरिया स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी सेहत पर खास ध्यान दिया है। दो साल तक कोविड के कारण स्थगित रहा वार्षिक आयोजन पिनेकल एक बार फिर पूरे उत्साह के साथ शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए खेल काफी जरूरी हिस्सा है। कोविड की वजह से खेल की दुनिया में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। पेशेवर स्तर पर भी खेलों के तरीकों में बदलाव आया है। इस खेल महोत्सव में लखनऊ के गोमती नगर की टीम उपजेता और कानपुर रोड कैम्पस की टीम द्वितीय उपजेता रही।