लखनऊ। आर्थिक तंगी अथवा काम के अत्यधिक दबाव के चलते उच्च शिक्षा हासिल कर पाने से वंचित लोगों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने पार्ट टाइम एमटेक कोर्स शुरू करने की योजना बनाई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लोगों के पास बीटेक की डिग्री है, वे इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स सत्र 2022-23 से शुरू होगा और इसमें फिलहाल 20 सीटें हैं। प्रवक्ता ने बताया कि देश के कई शीर्ष संस्थानों में ऐसे पार्ट टाइम कोर्स काफी सफलतापूर्वक चल रहे हैं।