बेंगलुरु। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच आगामी एक जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। यह मैच पिछले साल कोविड की वजह से स्थगित कर दिया गया था। सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। सीरीज भले ही पुरानी है, लेकिन दोनों टीमों में कोच, कप्तान से लेकर काफी कुछ नया हो गया है।
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले रविवार को बेंगलुरु में कहा कि निश्चित तौर पर टीम के सामने नई चुनौतियां होंगी। हमें टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर जाने के लिए टेस्ट जीतकर अंक जुटाने होंगे। द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड टेस्ट मैच में काफी बेहतर कर रहा है। उसने टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों में हराया है। इस सीरीज का एक टेस्ट अभी बाकी है।
हालांकि भारतीय कोच यह मानते हैं कि न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीरीज में सबकुछ एक जैसा नहीं होगा। हमारे कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछली सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनका लक्ष्य भी इस मैच को जीतने का ही होगा। द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड में खेलना हमेशा ही अच्छा रहा है। यहां के दर्शक क्रिकेट को पसंद भी करते हैं और समझते भी हैं।
द्रविड़ ने कहा कि पिछले साल सीरीज में माहौल अलग था। तब इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर थी। लेकिन अब नए नेतृत्व के साथ बेहतर खेल रहे हैं। हमारे पास भी एक अच्छी टीम है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह रोचक मुकाबला होगा। मुझे टेस्ट मैच देखना, खेलना और अब इसका प्रशिक्षण देना काफी अच्छा लग रहा है।
पिछले साल हुई सीरीज में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली थे। अजिंक्य रहाणे टीम के उपकप्तान थे। अब द्रविड़ टीम के नए कोच और रोहित शर्मा नए कप्तान हैं। केएल राहुल बतौर उपकप्तान टीम में होंगे। हालांकि राहुल की फिटनेस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम में भी बदलाव हुआ है। इसी साल बेन स्टोक्स कप्तान और ब्रैंडन मैकॉलम कोच बनाए गए हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल