स्टावेंजर (नॉर्वे)। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंचे भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद 24 घंटे बाद ही दूसरे स्थान पर फिसल गए। उधर कार्लसन ने जीत के साथ ही शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता के क्लासिकल सेक्शन में मंगलवार को आनंद और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच छठे दौर की बाजी ड्रॉ रही। इस बाजी में काले मोहरों के साथ खेल रहे आनंद को नियमों के मुताबिक गिरि के साथ परिणाम के लिए अरमागेडॉन (सडेन डेथ) खेलना पड़ा। 45 चालों तक कोई नतीजा नहीं निकला यहां भी ड्रॉ के बाद नियमानुसार काले मोहरे से खेलने वाले खिलाड़ी को विजेता घोषित किया गया। इस तरह आनंद ने यह बाजी जीती।
दूसरी ओर आनंद के हाथों हार से बौखलाए नॉर्वे के कार्लसन अजर बैजान के शेखरियार मामेदयारोव को 56 चालों में मात देकर 12.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए। दूसरे स्थान पर आनंद के पास 11.5 अंक हैं। आनंंद का आठवें चक्र में अब मुकाबला तेइमर रादजाबोव के साथ होगा।
मंगलवार के अन्य मैचों में फ्रांस के वेचियर लागरेव ने चीन के हाओ वांग को सडेनडेथ में हराया। अमेरिका के वेस्ली सो ने नॉर्वे के आर्यन तारी को परास्त किया, जबकि वेसलीन तोपालोव और रादजाबोव के बीच मुकाबला अर्मागेडॉन में ड्रॉ रहा।