लखनऊ। इस साल सितम्बर-अक्तूबर में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने समन्वय समिति गठित की है। इसके अध्यक्ष पद पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय की नियुक्ति की गई है।
भारतीय उओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने इस बारे में एक पत्र आनंदेश्वर पांडेय को लिखा है। इसमें कहा गया है पहले की तरह राष्ट्रीय खेलों के लिए समनवय समिति का गठन किया गया है। उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में यह समिति बेहतर तरीके से राष्ट्रीय खेलों का संचालन करेगी। इस समिति का प्रमुख काम भारतीय ओलंपिक संघ, आयोजन समिति, गुजरात सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण और गुजरात राज्य ओलंपिक संघ के बीच समन्वय स्थापित करना है।