वाराणसी। धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज की छात्रा नंदिनी पटेल ने राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में जिले में सातवीं रैंक हासिल की है। सुसुवाही स्थित नसीरपुर की नंदिनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। पिता चंद्रशेखर पटेल की मृत्यु के बाद उन्हें दो साल पढ़ाई से वंचित होना पड़ा।

नंदिनी ने 2020 में धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। नंदिनी ने पिता की मृत्यु के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपने सपने पूरे करने में जुट गईं। उनके पिता का क्षेत्र में ही जनरल स्टोर है, जो अब उसकी मां आशा देवी चलाती हैं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नलिनी सिंह ने नंदिनी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा है।