मेलबर्न। कतर में इस साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले जून में चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील और अर्जेंटीना की टीमें मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इसमें अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार के भी खेलने की संभावना है। यह मैच 11 जून को प्रस्तावित है। विश्वकप की शुरुआत 11 नवंबर को होगी।
पर्यटन मंत्री मार्टिन पाकुला के मुताबिक इन दोनों टीमों के बीच पांच साल पहले भी मेलबर्न में मुकाबला हुआ था। उस समय स्टेडियम में 95 हजार दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले को देखा था। अर्जेंटीना ने उस मैच में ब्राजील पर 1-0 से जीत दर्ज की थी। पाकुला के मुताबिक विश्वकप से पहले तैयारी के लिहाज से इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहम होगा। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों की देश अपनी सबसे मजबूत टीम इस मैच में उतारेंगे।
पिच इंटरनेशनल के एन्थोनी ब्लोच ने बताया कि 2017 में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच की भारी सफलता को देखते हुए हमारी कोशिश रही है कि हम ऐसे मैचों का आयोजन करते रहें।
station 3AW.