वाराणसी। सनबीम स्कूल समूह की ओर से मंगलवार को वरुणा नदी के शास्त्री घाट पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता और पर्यावरण का महत्व समझाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि सनबीम स्कूल समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक रहे।
समूह की योग शिक्षिका पुष्पांजलि व साधक आशुतोष पांडेय के सहयोग से योगाचार्य रितेश दुबे ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेरयमैन अनिल सिंह, 95वी बटालिन सीआरपीएफ के कमांडेंट अनिल वृक्ष, 137वीं बटालियन गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल हेमंत गंभीर, पर्यावरण के क्षेत्रीय निदेशक कालिका सिंह तथा मत्स्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रहमानी शामिल रहे।
सनबीम समूह की ओर से दीपक मधोक ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न तथा पर्यावरणविद अनिल सिंह ने पौधे देकर सम्मानित किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन सुबह कुछ समय योग करना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की और 95 बटालियन सीआरपीएफ तथा 134 बटालियन गंगा टास्क फोर्स के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने वरुणा नदी स्थित शास्त्री घाट पर किए गए साफ-सफाई का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक ने कहा कि स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित कार्यों के लिए हम तथा हमारा सनबीम ग्रुप सदैव तैयार रहेगा। पर्यावरणविद अनिल सिंह ने पर्यावरण संरक्षण ,वर्षा जल संचयन तथा स्वच्छता व गंगा तथा उससे संबंधित नदियों को तथा तालाबों को स्वच्छ रखने तथा नए अमृत तालाब बनवाने हेतु सभी को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई।