गाजीपुर। मेजबान करमपुर समेत बीएसएफ जालन्धर, बंगलोर रेलवे, बीआरसी दानापुर, सैफई कॉलेज इटावा, करमपुर, सोनीपत साई, एसएसबी लखनऊ, सिग्नल जालंधर की टीमें मेघबरन सिंह व तेजबहादुर सिंह स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मंगलवार को पहला मैच BRC दानापुर और अंबाला के बीच खेला गया। BRC दानापुर ने अंबाला को 6-1 के अंतर से हराया। इस मैच में विनय भेंगरा ने 2 गोल किए। अंबाला के लिए इकलौता गोल मिलनदीप ने किया I
दूसरे मैच में कॉर्प्स ऑफ़ सिगनल्स ने टीकमगढ़ को 7-0 के बड़े अंतर से मात दी। जितेंद्र, विनय और अरुण ने कॉर्प्स ऑफ़ सिगनल्स के लिए गोल मारा I
तीसरा मैच साई सोनीपत और SEC रेलवे बिलासपुर के बीच खेला गया। साई सोनीपत ने रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हरा दिया। विजेता टीम के लिए राहुल और रवि ने गोल किए। SEC रेलवे बिलासपुर तरफ से एकलौता गोल दीपक ने मारा I
चौथा मैच BSF जालन्धर बनाम DHA ग़ाज़ीपुर के बिच खेला गया जिसमें BSF जालन्धर ने DHA ग़ाज़ीपुर को 7 – 1 के अंतर से हाराया BSF के तरफ से कमलजीत सिंह ने 3 गोल मारा वही DHA गाजीपुर के तरफ से विशाल ने गोल मारा।
आज के मैच में योगेश सिंह, बृजेश कुशवाहा, कमल खान, महेंद्र कोरिया, मनोज सिंह, इंद्रदेव जी, रमेश अंपायर रहे।