वाराणसी। गत चैम्पियन संदीप गुप्ता, आर संजय, पंकज त्रिपाठी और शंकर चतुर्वेदी ने पराड़कर स्मृति भवन में रविवार से शुरू आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के द्वितीय चरण में मीडियाकर्मियों की कैरम स्पर्धा के एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के कैरम एकल के क्वार्टर फाइनल में संदीप गुप्ता ने चंदन रूपानी को, आर संजय ने अरुण मालवीय को, पंकज त्रिपाठी ने देवकुमार केशरी को तथा शंकर चतुर्वेदी ने अमित मिश्र को पराजित किया।
इससे पूर्व खेले गये प्रथम चक्र के मुकाबले में चंदन ने अरशद आलम को, अरुण मालवीय ने विकास गौड़ को, आर संजय ने आलोक गुप्ता को, शंकर चतुर्वेदी ने विकास चन्द्र को, अमित मिश्र ने कृष्ण बहादुर रावत को, देव कुमार केशरी ने डॉ. अत्रि भारद्वाज को हार का स्वाद चखाया।
शतरंज में प्रथम चक्र की समाप्ति के पश्चात ओम प्रकाश राय चौधरी, संदीप गुप्ता, केबी रावत और अमित मिश्र अपने अपने मुकाबले जीत कर संयुक्त रूप से अग्रता बनाए हुये हैं। कैरम प्रतियोगिता का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा, एस के श्रीवास्तव, अश्वनी चक्रवाल, श्रीप्रसाद, झुनझुन गुप्ता ने तथा शतरंज स्पर्धा का संचालन अशोक कुमार पाण्डेय व दिनेश दत्त पाठक ने किया। 34वीं दीनानाथ गुप्त मीडिया बैडमिंटन एवं विश्वनाथ सिंह दद्दू मीडिया टेबल टेनिस के मुकाबले सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से खेले जायेगें। जबकि कैरम एवं शतरंज के अगले चक्र के मुकाबले 11 बजे से शुरू होंगे।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीलकांत गुप्ता ने किया। स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र सिंह ने किया जबकि धन्यवाद वाराण्सी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री चंदन रूपानी ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री श्री पंकज त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर अनुपम शुक्ल, अरविन्द मिश्र, बैजनाथ सिंह, संघ के महामंत्री डॉ. अत्रि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, क्लब के कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी, क्लब के पूर्व मंत्री आर संजय, विनय कुमार सिंह, दीनबन्धु राय, अरूण कुमार मिश्र, संदीप गुप्ता, देव कुमार केशरी, अरशद आलम, केबी रावत, राजेन्द्र कुमार यादव, हरिबाबू श्रीवास्तव, मुन्ना लाल साहनी, विमलेश कुमार चतुर्वेदी, प्रशांत मोहन, अरविन्द कुमार, विजय शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।