वाराणसी। संदीप गुप्ता ने आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली गयी मीडिया खेल स्पर्धा में दोहरा खिताब जीत लिया। पराड़कर स्मृति भवन में रविवार को खेले गये कैरम के एकल के फाइनल मुकाबले में उन्होंने जहां शंकर चतुर्वेदी 16-0, 13-5 से पराजित किया। वहीं शतरंज में साढे 3 अंकों के साथ अमित मिश्रा के साथ बराबरी होने पर प्लेआफ मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपनी झोली में डाला।


34वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिण्टन का खिताब प्रथम प्रवेशी आलोक गुप्त ने तथा विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति मीडिया टेबल टेनिस का खिताब चंदन रूपानी ने अपने नाम किया। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के कैरम के सेमीफाइनल मुकाबलों में संदीप गुप्त ने आर संजय को 14-4, 21-0 से तथा शंकर चतुर्वेदी ने पंकज त्रिपाठी को 10-1, 15-4 से हराया।
बैडमिण्टन के एकल फाइनल में आलोक गुप्त ने गत विजेता प्रशांत मोहन को 11-9, 12-14, 11-6 से पराजित किया। टेबल टेनिस के एकल फाइनल में चंदन रूपानी ने पंकज त्रिपाठी को 11-9, 9-11, 12-10 से प्रदाजित किया। शतरंज में संदीप गुप्ता पहले, अमित मिश्र दूसरे, आर संजय तीसरे, ओपी राय चौधरी चौथे, पंकत त्रिपाठी पांचवें और चंदन रूपानी एवं शंकर चतुर्वेदी संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे। कैरम मैचों का संचालन मुख्य निर्णायक रमेश वर्मा के साथ एस के श्रीवास्तव, अश्वनी चक्रवाल, विनोद यादव, झुनझुन गुप्त ने किया। शतरंज मैचों के मुकाबले में अशोक पाण्डेय एवं दिनेश दत्त पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभायी।