आनन्द चंदोला खेल महोत्सव-द्वितीय चरण
शतरंज में संदीप, चंदन और ओमप्रकाश संयुक्त रूप से बढ़त पर
वाराणसी। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव का दूसरा चरण मंगलवार से पराड़कर स्मृति भवन के बहुद्देशीय सभागार में शुरू हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव में 35वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
गत चैंपियन संदीप गुप्त, रोहित चतुर्वेदी, पंकज त्रिपाठी, आर. संजय, अरुण मालवीय, शैलेश चौरसिया और शंकर चतुर्वेदी ने कैरम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रोहित ने राजेन्द्र यादव को 16-4, 12-7, पंकज ने लोकनाथ पाण्डेय को 5-3, 6-4, आर संजय ने मोहम्मद उजैर खां को 11-4, 12-7, अरुण मालवीय ने डॉ. अत्रि भारद्वाज को 10-0,12-2, शैलेश चौरसिया ने देवकुमार केसरी को 9-4, 7-5 एवं शंकर चतुर्वेदी ने विनय शंकर सिंह को 14-7, 15-2 से हराया। संदीप को अरशद आलम से वाकओवर मिला। मैचों का संचालन कैरम के अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर रमेश वर्मा की देखरेख में हुआ। राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या, श्रीप्रसाद, संदीप यादव एवं झुनझुन गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

उधर मीडिया शतरंज में दो चक्र के मुकाबलों के बाद गत चैंपियन संदीप गुप्ता, चंदन रूपानी और ओमप्रकाश राय चौधरी दो-दो अंक लेकर संयुक्त रूप से बढ़त पर हैं। दूसरे दौर में ओमप्रकाश ने शंकर चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता ने संतोष चौरसिया, चंदन ने अरशद आलम, लोकनाथ पाण्डेय ने केबी रावत के खिलाफ पूरे अंक अर्जित किये। मैचां का संचालन निदेश दत्त पाठक और अशोक पाण्डेय की देखरेख में हुआ।

बैडमिंटन के एकल मुकाबलों में चंद्रप्रकाश ने शिव प्रकाश राय को 21-10, संदीप गुप्ता ने राजेश राय को 21-10, शुभाकर दुबे ने शिव कुमार यादव को 23-21, डॉ. लोकनाथ पाण्डेय ने कृष्णदेव नारायण राय को 21-12 से और डॉ. अत्रि भारद्वाज ने देवकुमार केशरी को 22-20 से हरा कर पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मीडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ. अरविन्द सिंह और विशिष्ट अतिथि दिशा एजुकेशनल एवम हेल्थ सोसाइटी की निदेशक श्रीमती पूजा पाण्डेय ने विश्वनाथ सिंह ‘दद्दू’ एवं दीनानाथ गुप्त के चित्रों पर माल्यार्पण किया और मीडिया खेल महोत्सव के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की।
काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। खेल आयोजन समिति के संयोजक योगेश कुमार गुप्त ने प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डाला। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं केडीएन राय ने कार्यक्रम का संचालन किया। उत्तर प्रदेश कैरम संघ के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, संघ के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, अरुण मिश्रा और पुरुषोत्तम चतुर्वेदी सहित संघ व क्लब से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।